महराजगंज: दो दिवसीय विज्ञान मेला संपन्न

0
239

महराजगंज। राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार के निर्देशन में राधा कृष्ण सेवा संस्थान गोरखपुर तीन दिवसीय विज्ञान मेला पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज में संपन्न हुई पुरस्कार पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिले कार्यक्रम का समापन अवसर पर विधायक जय मंगल कनौजिया ने वैज्ञानिकों को बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया है ।

विज्ञान मेले का शुभारंभ पंडित दीनदयाल के प्रबंधक श्री विजय बहादुर सिंह जी द्वारा दिनांक 22 जनवरी को किया गया। द्वितीय दिवस द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के साथ श्री पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जी द्वारा किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ श्री संदीप द्विवेदी का प्रवर्तन अधिकारी लखनऊ द्वारा किया गया कुल 42 विद्यालयों के 300 से अधिक विज्ञान के मॉडल ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को विजय प्रतिभागियों को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जी ने पुरस्कार प्रमाण पत्र मेडल प्रदान किया।तृतीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ नवप्रवर्तन अधिकारी संदीप द्विवेदी जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया विद्यार्थियों के माध्यम क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई तथा विज्ञान क्लब के असंगठित क्षेत्र के प्रवर्तक ओं की प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियों एवं एवं चयनित प्रतिभागियों को विधायक जय मंगल कनौजिया जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता दुर्गेश सिंह प्रमोद राव अवनि शुक्ला राकेश साहनी सुनील मिश्र मनोज सिंह सहित दर्जनों संदर्भ व्यक्ति उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here