‘महराजगंज पहल सभी विवादों का हल’ शिविर का हुआ आयोजन

0
296

आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

पनियरा,महराजगंज। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजमंदिर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। ग्रामपंचायत राजमंदिर में ‘महराजगंज पहल सभी विवादों का हल, का आयोजन किया गया खंड विकास अधिकारी डॉ सुशांत सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव चंद्र त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

पहल के माध्यम से गांव में ब्लॉक व जनपद के अधिकारी पहुंचकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मौजूद रहे। शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से उपस्थित कर्मचारियों ने शासन के योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जानकारी दी। शिविर में पात्र व्यक्तियों का ऑनलाइन हुआ। राजमंदिर गांव के पंचायत भवन में पहल शिविर का आयोजन किया गया। इसमें योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग उमड़ पड़े। विभागों के स्टालों पर विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों ने आवेदन किया। मुख्य अतिथि डॉ.सुशांत सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव चंद्र त्रिपाठी रहे।

शिविर में समाज कल्याण के 12,स्वास्थ्य विभाग 04, कृषि विभाग के पीएमवाई के लिए 39 में से 20 का निस्तारण हुआ, विद्युत विभाग का कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ, राजस्व विभाग से 06, आपूर्ति विभाग से 15, मनरेगा से 01 जॉब कार्ड, पंचायतीराज विभाग 38 में 13 का निस्तारण, आईसीडीएस 00, आवास के लिए 21, शौचालय 03 लोगों ने आवेदन किया। योजना को सार्थक बनाने में प्रदेश सरकार ने ठोस पहल की है। इसके तहत पहल कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस दौरान प्रोबेशन अधिकारी डीडी त्रिपाठी, तहसीलदार सदर, ग्रामप्रधान अजय पटेल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here