आर.पी.पी.न्यूज़:महराजगंज
भिटौली, महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा बरियारपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग में पशु व बाइक जला। बताते चलें कि बरियापुर निवासी मजीबुल्लाह पुत्र सनाउल्लाह अपने परिवार के साथ रात्रि में सोए हुए थे अचानक लगी आग से घबरा गये आग पर काबू नहीं हो सका इस आग से घर मे रखा सारा सामान व भैंस जल गये वहीं बगल में रखा दो मोटरसाइकिल भी जल गया इस आगजनी से मजीबुल्लाह बहुत आहत हैं। इधर सूचना पर तहसीलदार, एसओ भिटौली मौके पर पहुंच कर जायजा लिए।
