मदरसा बोर्ड परीक्षा : विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण ने मदरसा बैजौली परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

0
347


परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों से पूछे नाम व जन्मतिथि

महराजगंज। परतावल सी सी टी वी व वाइस रिकॉर्डर की निगरानी में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी आलिम कामिल फ़ाज़िल परीक्षा के पांचवें दिन विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आनंद कुमार सिंह ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोरखपुर आशुतोष पाण्डेय व जिलाअल्पसंख्यक कल्याणाधिकारी महराजगंज कनहैया कुमार के साथ मदरसा अहले सुन्नत मिफ्ताहुल क़ुरआन बैजौली परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाएं देखीं और उनसे संतुष्ट दिखे।


जांच के दौरान कई परीक्षार्थियों से नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि पूछे तो लगभग सभी परीक्षार्थी संतोषजनक उत्तर दिए ,परीक्षा कंट्रोल रूम व प्रश्न पत्र रखे गए लाकर की सील की जांच करने के साथ अगले दिन के पेपर का बंडल भी देखे और सील की जांच की,
विशेष सचिव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण शुचिता से परीक्षा होनी चाहिए।
द्वतीय पाली की परीक्षा मेंं मदरसा में155 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 16परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।कुल 139 बच्चो आलिम कामिल की परीक्षा में उपस्थित रहे,जांच के समय केंद्र ब्यवस्थपक मौलाना अब्दुल मुस्तफा खान मिस्बाही,सहकेन्द्र ब्यवस्थपक मैलाना शहाबुद्दीन फ़ैज़ी समेत मदरसा के अध्यापक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here