आर पी पी न्यूज़ – अयोध्या,उत्तर प्रदेश। मां शांति सेवा फाउंडेशन ने गर्मी को देखते हुए फाउंडेशन कार्यालय पर प्रत्येक वर्ष की भांति निशुल्क जल प्याऊ कैंप का शुभारंभ किया, मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश चौबे एवं अतिथि समाजसेवी एस पी सागर प्रजापति एवं संस्था अध्यक्ष श्रीमती नेहा कुमारी संरक्षक बसंत राम तथा सदस्यों ने संयुक्त रूप से जल प्याऊ कैंप का शुभारंभ किया शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि राजेश चौबे जी को अंग वस्त्र भेंट कर संरक्षक बसंत राम ने स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि एस पी सागर प्रजापति को भी रामनामी अंग वस्त्र भेंट कर अध्यक्ष नेहा कुमारी सदस्य विनय प्रकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से स्वागत किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश चौबे जी ने कहा कि संस्था द्वारा जल प्याऊ कैंप चलाए जाने से राहगीरों की प्यास बुझने के साथ युवाओं एवं जन लोगों में नई प्रेरणा उत्पन्न होगी संस्था सदस्यों का यह कार्य अति प्रशंसनीय है, विशिष्ट अतिथि एस पी सागर प्रजापति ने कहा कि जल ही जीवन है हर मानव को गर्मी को देखते हुए राहगीरों एवं पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए, संस्था संरक्षक बसंत राम ने बताया कि विगत कई वर्षों से गर्मियों में संस्था द्वारा इस प्रकार के निशुल्क जल प्याऊ कैंप अनेक स्थानों पर लगाए जाते हैं , इसी क्रम में गर्मी को देखते हुए इस वर्ष भी संस्था कार्यालय पर जल प्याऊ कैंप का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष नेहा कुमारी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य जल प्याऊ के माध्यम से राहगीरों एवं प्यासे लोगों की मदद करना ही नहीं है अपितु एक नई सामाजिक चेतना उत्पन्न करना भी है । इस अवसर पर श्रीमती मीना देवी, देवेंद्र श्रीवास्तव, अमित कुमार, श्रीमती आरती देवी, इंद्रजीत ,विनय प्रकाश मौर्य, डॉ संजीव कुमार यादव, सूरज चौधरी प्रांजली चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
