चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ शराब पार्टी, एसएसपी ने किया सस्पेंड

0
142

सहारनपुर। सहारनपुर के खाताखेड़ी चौकी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर एक व्यक्ति ने शराब पी, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद कोतवाली मंडी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर मामले की जांच बैठा दी है।

घटना कोतवाली मंडी क्षेत्र की खाताखेड़ी चौकी की है। चौकी में एक व्यक्ति पहुंचा, जो चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ गया। इसके बाद चौकी इंचार्ज की टेबल पर नमकीन के पैकेट व पानी की बोतल रखी। फिर आरोपी ने यहां बैठकर शराब पी, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो में आरोपी गिलास में शराब डालते दिखाई दे रहा है। हालांकि, तब चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी चौकी पर नहीं थे।

वहीं, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही कोतवाली मंडी पुलिस ने आरोपी इमरान पुत्र इरफान निवासी खाताखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में बताया कि शराब नशे में ही वह चौकी पर गया और उसके बाद चौकी प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर शराब पी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here