फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेहड़ा स्टेशन से प्रसिद्ध लेहड़ा मंदिर को जाने वाली सड़क जगह जगह से टूट कर गड्ढे में बदल गई है जिससे आने जाने वालों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।लेहड़ा मंदिर पर बृजमनगंज,लेहड़ा क्षेत्र सहित दूर दूर से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने या अन्य शुभ कार्य हेतु आते है।लेहड़ा स्टेशन से लेहड़ा मन्दिर जाने वाला मार्ग जगह जगह से टूट गया है और गड्ढे में बदल गया है जिससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं सहित फरेन्दा जाने और आने वाले राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और टूटी सड़के दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रही हैं।लेहड़ा क्षेत्र का फरेन्दा जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है।जमुना जायसवाल, उमेश यादव,दीनानाथ,राहुल,राम प्रकाश,रामनाथ यादव हरीश मौर्या सहित अन्य ने मार्ग को जल्द ठीक कराने की मांग की है।
