आर.पी.पी. न्यूज पनियरा
महाराजगंज – पनियरा ब्लाक परिसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण कराया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित होकर टीका लगवाने की बारी का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस केंद्र पर मेगा वैक्सीनेशन के अंतर्गत कोविड-19 का टीकाकरण कराया जा रहा है जिसमें पनियरा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत तमाम गांव से जनता पहुंच रही है । और फोटो में भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता वैक्सीनेशन के लिए कितना जागरूक है। लेकिन आपको बता दें कि कहीं जागरूकता संक्रमण का कारण ना बन जाए क्योंकि लोगों द्वारा वैक्सिनेशन सेंटर पर कॉविड 19 प्रोटोकाल का बिल्कुल भी पालन नहीं दिखा अधिकांश लोगों के चेहरे पर ना तो मास्क थे और ना ही 6 गज की दूरी देखने को मिली हालांकि प्रशासन द्वारा बार बार लोगों से चेहरे पर मास्क व सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था किन्तु लोगों की भीड़ इतनी काफी थी कि नियम का पालन करवाने में असफलता ही हासिल हुई जबकि देश के विभिन्न राज्यों में तीसरी लहर ने दस्तक दे दिया है। ऐसे में इस तरह की लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए । एक तरफ सरकार गाइडलाइन में प्राथमिकता दिखा रही है कि शोसल डिस्टेन्सिंग और मास्क जरुरी है परन्तु जहां कोवीड के बचाव के लिए आए हुए ही लापरवाही दिखा रहे हैं। ऐसे में कहीं लोगों को फिर से लॉक डाउन का सामना ना करना पड़े।