घर-घर अखबार पहुंचाने वाले कर्मयोगी हुए सम्मानित

0
110

आर.पी.पी.न्यूज़: महराजगंज

भिटौली,महराजगंज। भिटौली क्षेत्र के पत्रकारों ने जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिलामंत्री सुशील शुक्ल के नेतृत्व में सामाचार पत्र विक्रेता कर्मयोगियों को दीपावली के अवसर पर दीपावली के पूर्व संध्या पर मिठाई व पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।पुरस्कार पाते ही इनके चेहरे खिल उठे। सुशील शुक्ल ने कहा कि कर्मयोगी लोगों के बीच अपनी सेवाएं निरंतर देते आ रहे हैं। गर्मी का मौसम हो या बारिश की, चाहे कड़ाके की ठंड ही क्यों ना हो,ये अपनी जिम्मेदारी लगातार निभाते हैं। सुबह नींद से जागने के बाद लोग सबसे पहले अपनी नजरों से कुछ देखना चाहते हैं तो वह होता है अखबार। घर-घर अखबार पहुंचाने का काम ये कर्मयोगी ही करते हैं। इस अवसर पर पत्रकार चंदन मद्धेशिया, कृष्णमोहन जायसवाल, उमाकांत चौधरी, इन्द्र शुक्ल,सुरज शुक्ल, नूर मोहम्मद, रामायण गुप्ता, अनुराग, अल्ताफ हुसैन,अमित भारती, आशुतोष मौर्य तथा समाचार पत्र विक्रेता दीपक शुक्ला,राजू तिवारी, राहुल तिवारी,बेेेेचन गुप्ता,नवीरसूल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here