आर.पी.पी. न्यूज
पनियरा महराजगंज ,हिंदी दैनिक अखबार पनियरा के पत्रकार विनोद कुमार निषाद की माता कौशल्या देवी पत्नी स्व बृज नन्दन निषाद उम्र लगभग 70 वर्षीय का बीती रात निधन हो गया । वह कुछ दिनों से वीमार चल रही थी । शनिवार की सुबह में बभनौली घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया । मुखाग्नि उनके पुत्र बिन्नू निषाद ने दी ।
निधन की सूचना पर क्षेत्र के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार आफताब आलम ख़ाँ के नेतृत्व में पनियरा में एक शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी । इस दौरान औसाफ आलम खां सोनू , नशीरुद्दीन शेख , अर्जुन कुमार मौर्य , अख्तर हुसैन , सुबास चन्द्र , असहद अली अंसारी , श्रवन गुप्ता , अखंड प्रताप , रामअशीष यादव , रमेश यादव , कार्तिकेय कुमार पाण्डेय , जितेन्द्र निषाद , रमेश गौतम , सद्दाम हुसैन , मुनीब चौहान आदि पत्रकार मौजूद रहे ।