कुशीनगर कप्तान महोदय से मिलकर लगाए न्याय की गुहार:पत्रकार राजन सिंह
आर पी पी न्यूज़ – कुशीनगर। जनपद के थाना कसया अन्तर्गत स्थित कुड़वा उर्फ दिलीपनगर ग्राम गुरुम्हियाअछैबर टोला निवासी पत्रकार राजन सिंह प्रार्थी महाविद्यालय स्वामी दयानन्द सरस्वती डिग्री कालेज धुरिया में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी का फोटो वॉट्सअप डिपी से स्कैन करके फेसबुक आई.डी. सिल्पा सिंह के नाम से चलाया जा रहा है। जिस पर प्रार्थी को अपमान जनक गालियो का प्रयोग करते हुए महाविद्यालय व महाविद्यालय के प्राचार्य को बदनाम करने व मान-सम्मान गिराने का कार्य किया गया है, इस प्रकार महाविद्यालय के प्रति झूठा अफवाह फैलाया जा रहा है।जो एक अपराधिक मामला के श्रेणी में आता है।ऐसी स्थिति में मामले की साईबर सेल से जांच कराकर दोषी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।इस मामला को लेेकर थाना कसया में दिनांक 02/11/2022 को प्रार्थना पत्र लिखकर दिया गया और लेकिन थाना प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नही होने पर आप महोदय को सूचित कर रहा हूँ। अतः इस गम्भीर मामले को संज्ञान मे लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे ।