यूपी में किसानों का बिजली बिल हुआ आधा,योगी सरकार ने दिया छूट: पढ़े कैसे हुआ

0
685

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच योगी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। जनवरी से किसानों की बिजली दरें आधी कर दी गई हैं। इससे किसानों को बिजली बिल 50 फीसदी कम हो जाएगा। सरकार के इस फैसले से पावर कार्पोरेशन पर 1000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। लगभग 13 लाख उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा। राज्य सरकार पावर कार्पोरेशन को अनुदान देकर इसकी भरपाई करेगी। इस फैसले की जानकारी बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके दी।

सरकार की ओर से लिए किए गए फैसले केअनुसार चालू माह से ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशिएंट पंप तथा शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों की बिजली दरों में 50 फीसदी की कमी कर दी गई है। प्र्रस्तावित नई दरों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में नलकूपों के मीटर्ड कनेक्शन पर अभी जहां 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल देना होता है वहीं अब यह एक रुपये प्रति यूनिट होगा। फि क्स चार्ज 70 रुपये के  बजाय 35 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर होगा। इसी तरह, अनमीटर्ड कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज 170 रुपये प्रति हॉर्सपावर से घटाकर 85 रुपये प्रति हार्स पावर कर दिया गया है।

एनर्जी एफिशिएंट पंप के लिए मौजूदा समय में 1.65 रुपये प्रति यूनिट विद्युत मूल्य तथा 70 रुपये प्रति हार्स पावर फिक्स चार्ज की दर प्रभावी है। इसे घटाकर 83 पैसे प्रति यूनिट व 35 रुपये प्रति हार्सपावर कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र के मीटर्ड कनेक्शन वाले निजी नलकूपों के लिए 6 रुपये प्रति यूनिट और 130 रुपये प्रति हार्सपावर फिक्स चार्ज की दर प्रभावी है। इसके स्थान पर अब तीन रुपये प्रति यूनिट विद्युत मूल्य तथा 65 रुपये प्रति हार्स पावर फिक्स चार्ज देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here