नगर पंचायत पीपीगंज में नगर निकाय चुनाव का वोट पड़ा जिसमें ने महिलाओं की सहभागिता ज्यादा रहें।

0
100

आर पी पी न्यूज /हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर आज नगर पंचायत पीपीगंज में नगर निकाय चुनाव का वोट पड़ा जिसमें ने महिलाओं की सहभागिता ज्यादा रहें नगर पंचायत में सम्मिलित ग्राम सभा तिघरा बगहीभारी हरपुर जंगल बिहुली साहबगंज में का उत्साह देखने के लिए मिला वही समय करीब 12:00 बजे तक सभी बूथों पर वोट 18 से 20 परसेंट ही पड़ा जैसे 12:00 बजे के बाद ही वोट पड़ने के लोगों का रुझान बढ़ने लगा मतदाता बूथ में लाइन लगाकर डट कर खड़े हो गए मतदान करने के लिए सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ मतदाताओं में भारी रुझान देखने के लिए मिला नव युवक व महिला नौजवान और ज्यादा मात्रा में डालें नगर पंचायत पीपीगंज में वोटों का रुझान मिला सभी प्रत्याशी हाथ जोड़कर मतदाताओं को रिझाने में लग गए मतदाता स्वयं अपने अनुशासन से ही मतदान किया स्थानीय पुलिस थाना पीपीगंज अन्य पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे सभी चुनाव अधिकारी हर स्तर से निश्चित करते रहें वोटों की प्रतिशत लगभग 62.50 % रही मतदाता ने वोट डाला करीब 5:00 बज कर 20 मिनट पर 59.50परसेंट वोट पोलिंग हो चुका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here