जमीनी रंजिस में असलहा लेकर दौड़ाया , भाग कर बचाई जान

0
387

▪️ आरोपी को पकड़ने के बजाए वादी को ही पुलिस ने बैठाया

खुद की कार्यवाही से सुर्खियों में हैं पनियरा पुलिस

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

महराजगंज जिला के पनियरा के चौरी चौराहे पर शनिवार की रात्रि में इसी थाना क्षेत्र के कुछ मनबढ़ लोगो द्वारा असलहा लेकर एक व्यक्ति को गोली मारने के लिए दौड़ा लेने का मामला प्रकाश में आया है । गनीमत रहा कि भाग कर किसी तरह से उसने दूसरे के मकान में शरण लेकर जान बचाई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपियों की धड़ पकड़ करने के बजाए पूछताछ के नाम पर पीड़ित को ही थाने उठा ले गयी और उसे पूरी रात थाने पर बैठाया गया अगले दिन रविवार को पीड़ित को तो पुलिस ने छोड़ दिया लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात दूर उसके खिलाफ पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही तक नही किया जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार जुगानी निवासी माधोनगर के चौरी चैराहा के अनुसार लगभग 10 एकड़ जमीन का दो पक्षों में कई वर्षों से विवाद चल रहा है । एक पक्ष ने उसे खेती बारी जोतने बोने के लिए उसे बतौर सिरवार नियुक्त किया है । उसके अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के ही कुछ लोगो ने उसे 3 पूर्व उसके घर जा कर धमकी दिया था कि उक्त खेत से दूरी बना लो नही तो तुम्हारी हत्या हो जाएगी । पीड़ित ने इसकी भी शिकायत पुलिस से किया था फिर 27 जून की रात्रि में लगभग 8 बजे चार पहिया वाहन से कुछ लोग उसे खोजते हुए उसके घर पहुचे मौके से वह घर पर नही था कुछ दूरी पर एक दुकान पर बैठा था तब तक उक्त लोग वहां पहुचे और उसे मारने पीटने लगे खुद को बचाने के लिए वह भागने लगा फिर उसे मारने के लिए आये आरोपियों दौड़ा लिया लेकिन वह जान बचाने के लिए भागता रहा और जोर जोर से चिल्लाता रहा कि कोई पुलिस को फोन कर दे नही तो मेरी हत्या हो जाएगी । बताया जा रहा है कि चिल्लाने की उसकी आवाज सुन कर आस पास के काफी लोग भी पीछे पीछे दौड़ पड़े । किसी तरह उसने भाग कर अपनी जान बचा लिया । और पूरे मामले की नामजद तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पनियरा दिलीप सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तहरीर मिली है कार्यवाही की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here