42 डिग्री तापमान में मदरसों के बच्चे पढ़ने जाने पर मजबूर

मदरसों में भी हो गर्मी का अवकाश

आर पी पी न्यूज़ परतावल, महराजगंज। भीषण गर्मी को देखते हुए समस्त बोर्डो के स्कूलों में 20 मई से ही गर्मी की छुट्टी कर दी गई है, सरकार का यह निर्णय बहुत ही सही है इस भीषण गर्मी में जबकि तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है बच्चे कैसे पढाई करते, परन्तु उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड अपनी छुट्टी का ऐसा कैलेंडर तैयार किया है कि इस भीषण व जान लेवा गर्मी में भी बच्चे पढाई के लिए मदरसा जाने के लिए मजबूर है। लगता है मदरसों के बच्चे किसी अन्य दुनिया के जीव हैं जिन्हें लू और भीषण गर्मी भी नही लगती, प्रदेश व जनपद में स्थित समस्त मदरसों में इस भीषण गर्मी में पढाई चल रही है 12 बजे जब इन मदरसों में छुट्टी होती है तो दूर दूर से पैदल व साइकल से आने वाले बच्चे तपती गर्मी व लू में घरों को जाते समय रास्ते में बेहाल होते देखे जाते हैं, इस समय जब कि निरन्तर तापमान बढ़ता जा रहा है और प्रातः 9 बजे ही 40 से 42 डिग्री तक तापमान पहुंच जा रहा है किस प्रकार बच्चे मदरसों के क्लासरूम में पढाई करते होंगे सोचा जा सकता है, इस भीषण गर्मी को देखते हुए जहां अन्य बोर्डों के स्कूलों में उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 जून तक की गई भीष्मकालीन अवकाश को बढ़ा कर 26 जून तक कर दिया हैं ताकि बच्चे भीषण गर्मी से बच सकें वही मदरसा में पढ़ रहे बच्चों को इस भीषण गर्मी में स्कूल जाने के लिए बाध्य कर देना मदरसा बोर्ड का निर्णय अपने आप में एक अजूबा है ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर संज्ञान लेकर मदरसा में भी अन्य बोर्डों की भांति 20 मई से गर्मी का अवकाश घोषित करने का निर्देश देने चाहिए ताकि मदरसा में पढ़ने वाले छात्र भी भीषण गर्मी से बच सकें और साथ ही पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here