आर पी पी न्यूज /हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर ।आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को अपर मुख्य सचिव आबकरी संजय आर भुसरेड्डी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
गोरखपुर इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को कोबिद 19 में कराए गए कार्यों हेतु अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास तथा आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भुसरेड्डी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एस के शुक्ल द्वारा पांच आक्सीजन प्लांट तथा पूरे प्रदेश में सेनिटाइजर,मास्क का वितरण बड़े पैमाने पर कराया गया था, और प्रतिदिन आईजीएल प्लांट से अधिकतम ऑक्सीजन की सप्लाई भी कराया जाता था। अपर मुख्य सचिव ने एस के शुक्ल द्वारा कराए गए सभी जनहित के कार्यों को सराहते हुए अलग अलग कार्यों हेतु पांच प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बिजनेस हेड द्वारा पूरे प्रदेश में निरंतर जनहित के कार्यों को कराया जा रहा है। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता ,शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव से मिले प्रशस्ति पत्र हेतु वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आभार जताया और कहा की अपर मुख्य सचिव,आबकारी आयुक्त और आबाकरी टीम के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश की डिस्टलरीया अपना सर्वोच्च योगदान दे रही है। प्लांट हेड शैलेंद्र पांडे ने पूरे आबकारी विभाग को धन्यवाद दिया।