Congress Rally In Jaipur: कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जयपुर में ‘महंगाई हटाओ रैली’ का आयोजन किया है। पहले यह रैली दिल्ली में होना थी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर जयपुर में आयोजन किया गया। मंच पर पूरा गांधी परिवार एक साथ नजर आया। बारी-बारी से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने संबोधित किया। राहुल गांधी ने एक बार फर हिंदू और हिंदुत्व की बात कही। राहुल ने कहा, ‘देश की राजनीति में दो शब्दों के बीच स्पर्धा है। हिंदू और हिंदुत्व। दोनों का अंतर समझने की जरूरत है। मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं हूं। आप सभी हिंदू हैं, हिंदुत्ववादी नहीं। महात्मा गांधी हिंदू थे और उनकी हत्या करने वाला गोडसे हिंदुत्ववादी था। गांधी को हिंदुत्ववादियों ने गोली मारी थी।’ राहुल गांधी जब इस विषय पर बोल रहे थे, तब सोनिया गांधी भी ताली बजा रही थी।