तहसील की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी है भूख हड़ताल

0
116

आर. पी.पी. न्यूज़

पनियरा को तहसील बनाने की मांग को लेकर आप पार्टी के पनियरा प्रभारी डॉ अवधेश सिंह का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा हालांकि 36 घण्टे बाद भी किसी जिम्मेदार की नज़र नही पड़ी । श्री सिंह ने कहा कि खून की भी आवश्यकता पड़ेगी तो शरीर के खून का एक एक कतरा बहा दूंगा ।
अपने समर्थकों के साथ कड़ाके की ठंड में भूख हड़ताल पर बैठे लोगों के समर्थन में आमजनमानस का समर्थन बढ़ता जा रहा है । दिन भर क्षेत्र के लोग ब्लाक परिसर में पहुँच कर धरने पर बैठे लोगों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि समय रहते यदि उनके नेता की मांग को साशन ने गंभीरता से नहीं लिया तो वह दिन दूर नहीं जब क्षेत्र की जनता भी नेता के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी ।
भूख हड़ताल पर बैठे आप पार्टी के प्रभारी डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र की समस्या के समाधान को लेकर उनकी पार्टी ने सबका दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई सुनवाई जब नहीं हुई तो विवश होकर भूख हड़ताल का रास्ता चुना गया । जनता के लिए उनके शरीर के खून का एक एक कतरा भी लगाना पड़े तो वह लगाने में गुरेज नही करेंगे । उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भी दिया कि समय रहते उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा जब क्षेत्र की जनता का जनसैलाब निकल पड़ेगा तब इसकी सारी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी । आम आदमी पार्टी के एसएसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश राव ने कहा कि पनियरा को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जनता के बलबूते वह लोग धरने पर बैठे हैं चाहे जितना दिन बैठना पड़े वह लोग बैठेंगे जब तक कि उनकी मांगें मान नही ली जाती । इस दौरान आप पार्टी के प्रभारी डा अवधेश सिंह के जिला अध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्त, जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ शंभू शरण गुप्ता, सुरेश जयसवाल, योगेंद्र सिंह, अमजद अंसारी , होसिल प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here