आवारा पशु के हमले से प्रधान पति घायल

0
226

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

पनियरा महराजगंज, पनियरा थानाक्षेत्र के बभनौली ग्राम सभा में बुधवार शाम को अचानक आवारा पशु गाय ने हमला बोल दिया जिससे ग्राम सभा के प्रधान पति मोहम्मद जकी बुरी तरह से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर ग्रामीणों ने गाय को खदेड़ा नहीं होता तो बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों ने बताया कि आवारा पशुओं की वज़ह से अपने फसल कि रखवाली के लिए रात रात भर जाग कर अपने खेतों में रहना पड़ता है।अगर कहीं नजर हटती है तो आवारा पशु पूरा खेत ही नष्ठ कर देते हैं। ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि इन आवारा पशुवों को जिले में बने गौशालों में लेजाकर रखा जाए जिसके इनके आतंक से ग्रामीणों को मुक्ति मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here