पोते ने दादी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, पिता पर भी किया जानलेवा हमला

0
355

लखनऊ/डिजिटल डेस्क। लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में नशेड़ी पोते पे रुपयों की मांग पूरी न करने पर दादी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आरोपी बेटा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मौके से भाग निकला।  करनपुर गांव के रहने वाले सुरेश कुमार अपनी मां शीतला देवी (68) के साथ गांव के बाहर सड़क किनारे मकान में रहते थे। सुरेश का बेटा अनीस रावत नशे का आदी था। जो आए दिन अपने माता-पिता व दादी से झगड़ा करता रहता था।

रविवार देर शाम अनीस शराब के नशे में घर आया और अपनी दादी से रुपयों की मांग करने लगा। रुपये न देने पर वह गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर पिता और दादी से मारपीट शुरू कर दी और इस बीच घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर दादी के सिर पर कई वार कर दिए। बचाने दौड़े पिता को भी पिता पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here