72 घंटे में घर से लापता लड़की को दिल्ली से किया बरामद
गोरखनाथ पुलिस के त्वरित कार्य की परिवार के सदस्यों ने की प्रशंसा
आर पी पी न्युज गोरखपुर
गोरखपुर की पुलिस जिस तरह से अपराधियों के लिए काल बन रही वही पुलिस आमजनमानस के लिए मसीहा बन कर सामने आ रही है और ये सब उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में हो रहा है एक पिता जिसकी नाबालिक लड़की घर से बिना बताये कही चली गयी पिता ने अपनी बेटी की तलाश हर जगह किया लेकिन बेटी नही मिली थक हार कर पिता ने पुलिस को सूचना दिया और पुलिस ने पिता के दर्द को महसूस किया और लड़की को महज 72 घंटे में दिल्ली से बरामद कर लिया पूरा मामला थाना गोरखनाथ का जहा पर मोहम्मद अहमद शेख जो की हुसैनाबाद चकसा हुसैन थाना गोरखनाथ के निवासी है इन्होंने थाना पर अपनी बेटी के गुम हो जाने की सूचना दिया 16 मई को थाने पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने उक्त मामले में उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत करवाया। एसएसपी और एसपी सिटी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने लड़की को खोजने के लिए पुलिस टीम का गठन किया और लड़की की तलाश में लगाया पुलिस ने सक्रियता दिखते हुए घर से गायब लड़की को महज 72 घंटे में दिल्ली से बरामद कर कर लिया पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया की वह अपने एक दोस्त के साथ बिना बताये घर से दिल्ली चली गयी थी फिलहाल पुलिस लड़की का मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद न्यायालय में पेश करेगी। लड़की की तलाश इतनी आसानी से नही हुई इसके लिए गोरखनाथ की पुलिस ने कड़ी मेहनत किया साथ ही उच्चाधिकारियों का समय समय पर मार्गदर्शन लेते रहे खैर लड़की बरामद होने के बाद परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान लौट आई परिवार और पिता ने गोरखनाथ पुलिस का धन्यवाद किया।