आर. पी .पी .न्यूज महराजगंज लक्ष्मीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में सामुदायिक शौचालय को अधूरा छोड़कर उसके रकम को निर्गत करने और फिर जब भ्रष्टाचार का पानी नाक के ऊपर चढ़ने से थू थू होने पर पुनः निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है।जिसे ग्रामीणों ने मामले की पारदर्शिता के लिए सम्बंधित अधिकारियों से अपील की है।जिसे कोई बताने को तैयार नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में पूर्व प्रधान व तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव कौशलेन्द्र कुशवाहा द्वारा सामुदायिक शौचालय का अधूरा निर्माण करवाया गया था। जिस की जाँच में अधूरा पाये जाने पर और कौशलेन्द्र कुसवाहा को दोषी पाये जाने पर काफी छीछालेदर हुई। क्योंकि कौशलेन्द्र कुसवाहा अब विकास खण्ड बृजमनगंज में कार्यरत हैं।शौचालय के मामले में कौशलेन्द्र कुसवाहा को फँसता देख खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर ने पुनः उक्त शौचालय बनवाने के लिए हरी झण्डी दे दी। जब तहसील फरेन्दा के विकास खण्ड बृजमनगंज के सचिव बिना लक्ष्मीपुर विकास खण्ड में तैनाती हुए रुद्रपुर शिवनाथ में शौचालय का कार्य कराना चाहे तो ग्रामीण भड़क उठे। पूर्व ग्राम पंचायत सचिव से ग्रामीण पूछने लगे कि आखिर आप का तबादला बृजमनगंज विकास खण्ड में होगया है तो किस हैसियत से आप रुद्रपुर शिवनाथ में पुनर्निर्माण करा रहे हैं ।इस पर पूर्व ग्राम पंचायत सचिव भड़क उठे।जिस पर ग्रामीणों ने कार्य रुकवा दिये।जिस पर पूर्व प्रधान दबंगई पर उतारू हो गये। मामला तूल पकड़ता देख पूर्व ग्राम पंचायत सचिव धीरे से खिसक लिये।ग्राम पंचायत के कुछ संभ्रांत लोगो ने मामला जाँच का विषय है कह कर लोगों को शान्ति कराये।
इस सम्बन्ध में जब ग्राम पंचायत सचिव से वार्ता करना चाहा तो वे कुछ भी बताने से इनकार कर दिये और कहे कि खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर से संपर्क करें,इसके बाद फोन काट दिये
पूरी बात समझ मे नही आई और नाही समस्या हल हुआ।
दीपक कुमार की खबर