आर. पी.पी. न्यूज़ पनियरा
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बृहस्पतिवार को अपर एसडीएम मदन मोहन वर्मा व एसओ पनियरा रामाज्ञा सिंह के नेतृत्व में पनियरा क्षेत्र में पैरामिलिट्री के जवान व पुलिसकर्मियों ने पैदल फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया । बृहस्पतिवार को बभनौली चौराहे से जवानों ने फ़्लैग मार्च शुरू किया जो पनियरा इण्टर कालेज मन्नान खां विद्यालय पनियरा , रेंज चौराहा , दुर्गा मन्दिर पनियरा कस्बा , मुजुरी बाजार , खुटहा व गांगी बाजार तक फ़्लैग मार्च किया गया । इस दौरान अपर एसडीएम मदन मोहन वर्मा , थानाध्यक्ष पनियरा रामाज्ञा सिंह , चौकी प्रभारी पनियरा इस्माइल खां , उप निरीक्षक इम्तियाज अहमद , चौकी प्रभारी मुजुरी अरुण सिंह , उप निरीक्षक रामबृक्ष पटेल , हेड कांस्टेबिल सोनू यादव , कांस्टेबिल कृष्ण कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे ।