पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती फिर दुकान में नौकरी देकर किया दुष्कर्म, बनाया अश्लील वीडियो

0
415

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आशियाना की युवती से पीजीआई इलाके के कपड़ा दुकानदार ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की। इसके बाद दुकान में नौकरी देकर दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली और इसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। परेशान युवती ने नौकरी छोड़नी चाही तो आरोपी ने अश्लील वीडियो व फोटो उसकी बहन को दिखाकर धमकी दी। इसके बाद युवती ने सोमवार को आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आशियाना के रतनखंड इलाके की युवती के मुताबिक 2021 में सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती पीजीआई इलाके की सूरज तिवारी से हुई। युवती नौकरी की तलाश में थी तो सूरज ने उसे कल्ली चौराहे पर स्थित अपने कपड़े के शोरूम में बतौर सेल्स गर्ल रख लिया। एक मई 2021 को युवती ने काम शुरू किया। आरोप है कि 16 मई 2021 को आरोपी ने शोरूम के अंदर ही युवती से रेप किया और उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया। उसे ब्लैकमेल करने लगा तो उसने फरवरी 2022 में नौकरी छोड़ दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here