नूर मोहम्मद
सिसवां मुंशी, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गोपाला व सियरही गांव के मध्य स्थित माइनर नहर पुल के दोनों तरफ का रेलिंग टूट कर गिर गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को हमेशा डर बना रहता है इसका निर्माण होना आवश्यक है अन्यथा कोई अप्रिय घटना हो सकती है। पूल के दोनों तरफ का रेलिंग टूट कर नहर में गिर गया है वहीं बगल में कूड़े के ढेर से पट गयी हैं जिससे प्रदूषण बढ़ने की आशंका बनी रहती है इस वजह से संक्रामक बीमारियां भी फैल सकती हैं। इस मार्ग से गोपाला, मोहम्मदपुर मिर्जापुर पकड़ी, जमुनिया, पिपर पाँती तिवारी आदि गांवों के लोगों का हरपुर तिवारी, परतावल आना जाना लगा रहता है ग्रामीण सहाबुद्दीन, वहिदुर्रहमान खान, अकील खान, तिलक प्रसाद, हाजी बख्शीश, रामु कन्नौजिया, चुन्नू, रईस, हकीमुल्लाह, हाजी जमीर हसन आदि लोगों ने प्रशासन से पुल के निर्माण की मांग की है। इस संबंध में एसडीओ सिंचाई विभाग से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
