दुष्कर्म और हत्या के बाद दुबई से आया पिता बेटी का शव देख बिलख पड़ा

0
759

उन्नाव। उन्नाव जनपद के परियर इलाके में सामूहिक दुष्कर्म के बाद अनुसूचित जाति की किशोरी की हत्या की घटना में शुक्रवार देर रात पिता दुबई से घर पहुंचा। बेटी का शव और पत्नी और बच्चों की हालत देख वह बिलख पड़ा। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।

इससे पुलिस के हाथपांव फूल गए। रात में ही परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनी। शनिवार सुबह एएसपी, एसडीएम व अन्य अधिकारी पहुंचे और मृतका के पिता, चाचा और भाई से अकेले में बात की। अधिकारियों ने हत्यारोपी के हिरासत में होने का प्रमाण दिखा, कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

इसके बाद परिजन शांत हुए और दोपहर बाद शव का खेत में अंतिम संस्कार किया। सफीपुर कोतवाली के एक गांव निवासी 15 वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा का बुधवार रात दो बजे घर से करीब सात सौ मीटर शराब ठेके के पास क्षत विक्षत शव मिला था।

गांव में शव मिलने के बाद भी ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों को सूचना या शिनाख्त कराए बिना ही पुलिस द्वारा रात में ही अज्ञात में शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाने से गुरुवार को सुबह जनाक्रोश फैल गया। परिजनों ने पुलिस की कायशैली पर भी सवाल उठाए। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here