आर.पी.पी.न्यूज़:महराजगंज
भिटौली,महराजगंज। स्वतन्त्र चेतना के पत्रकार इकबाल अहमद की दादी किस्मतुन निशा (100 वर्ष) का निधन सोमवार को शाम उनके निवास बरगदही हो गया। उनका अंतिम संस्कार ग्राम सभा के कब्रिस्तान पर किया गया वे अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं। उनके निधन पर उनके आवास पर पहुँचकर पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है। शोक प्रकट करने वालों में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सदर तहसील के महामंत्री सुशील शुक्ला,चंदन मद्धेशिया,सुरेंद्र प्रजापति, प्रधान संघ जिला अध्यक्ष एजाज खान,कृष्ण मोहन जायसवाल,उमाकांत चौधरी,कृष्णानंद द्विवेदी,इरफानउल्लाह खान, वहिदुर्रहमान खान,नूर मोहम्मद , अंकितमणि,अफलाक अहमद,इमरान खान,रफी आजम,मोहम्मद अफसर अली,इंद्र शुक्ला,अनुज कुमार,पंकज रौनियार आदि शामिल हैं l