आर पी पी न्यूज़,काकोरी,लखनऊ। काकोरी पावर हाउस के शहीद स्मारक फीडर पर आने वाले पलिया गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी किसी बड़ी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि मदरसे से लेकर स्ट्या कली के घर तक ए बी सी लाइन एकदम नीचे लटक रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जेई व लाइनमैन से कई बार की लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने सुध नहीं लिया एक हफ्ता पर डाला चालक इसी लाइन में चिपकने से मौत की कगार से बाहर आया था लेकिन इस लाइन पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं जा रही है क्या सच में बिजली विभाग के कर्मचारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं अब देखना यह है कि बिजली विभाग की किसी भी कर्मचारी की नजर इस लाइन पर जाती है या यूं ही परी रहती है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है