रमेश/हरदोई। हरदोई जिले में घर के स्नानघर में नहा रही महिला के साथ जेठ ने दुष्कर्म किया। महिला होली पर देहरादून से अपने पति के साथ घर आई थी। महिला की चीख सुनकर उसका पति दौड़कर आया तो वह बड़े भाई की हरकत देख दंग रह गया। उसने भाई की जमकर पिटाई कर दी।
मामला थाना लोनार के एक गांव का है। युवक ने बताया कि वह देहरादून में मजदूरी करता है। होली के त्योहार पर वह अपनी पत्नी और डेढ़ साल की बच्ची के साथ अपने घर आया था। युवक ने बताया उसके 6 भाई हैं। सभी का बंटवारा हो चुका है। घर के सामने ही चौथे नंबर का भाई रहता है। युवक ने बताया कि होली वाले दिन वह बच्ची लेकर घर के बाहर चला गया और पत्नी नहाने लगी। घर के स्नानघर में कोई दरवाजा या आड़ नहीं है।
इस बीच जेठ उसके घर में घुस आया और जब महिला ने डांटा तो उसने मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला की अचानक आवाज सुनकर उसका पति दौड़ा कर आया और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि घटना की शिकायत को लेकर वो चौकी और थाने पर जा चुकी है, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।