महराजगंज। जिले के फरेंदा मार्ग पर मंगलवार को बिजली से जुड़े कार्यों को कराने में दो वार्डों में लगभग छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। दोपहर दो बजे से प्रभावित हुई बिजली की आपूर्ति रात में आठ बजे बहाल हुई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
इन दिनों जिले में सूर्य की तपिश से लोगों को काफी कठिनाईयों से जूझना पड़ रहा है। दिन में जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है, उमस व गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को दोपहर में ब्लॉक गेट के सामने बिजली के तार में आई गड़बड़ी की वजह से इंदिरा नगर वार्ड में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली के कटे होने से लोग गर्मी व पसीने से बेहाल नजर आए। कर्मियों ने लग कर उसे सही किया। यहां पर स्थिति सही हुई तो सिंचाई विभाग गेट पर पोल व ट्रांसफामर को बदलने का कार्य प्रारंभ हुआ,जिसकी वजह से गांधीनगर वार्ड के साथ इंदिरा नगर वार्ड के लोग भी प्रभावित हुए। दोपहर से की गई कटौती से लोग जहां काफी परेशान दिखे, वहीं दिन भर इधर-उधर काल करके यह जानने का प्रयास करते रहे कि आखिर बिजली कब आएगी। रात में बिजली के न होने से फरेंदा मार्ग पर अंधेरा छाया रहा।