सड़क में पुलिया न होने से किसानों के खेत बने तालाब,

0
75

आर.पी.पी. न्यूज वरिष्ठ संवाददाता रिजवानुल्लाह खां की रिपोर्ट

श्यामदेउरवां महराजगंज, परतावल क्षेत्र अंतर्गत महदेवा चैराहे से जद्दु पीपरा को जाने वाली सड़क में एक भी पुलिया न होने से चौराहे और नहर के बीच की किसानों की समस्त खेतिया तालाब बन कर रह गई हैं,सिरसिया मलमलियाँ,सोनिया लक्ष्मी पुर भटगवां तक केवल पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है किसान चाह कर भी न तो अपने खेतों की जुताई कर पा रहे हैं और न ही धान की रोपनी करने में सक्षम हैं,बहुत सारे किसान जो अपने खेतों में धान का बीज गिराए थे सब पानी में डूब गया,महदेवा चौराहे से सिसिया के बीच भी परतावल पनियरा सड़क में कोई पुलिया न होने से पानी निकासी बहुत बड़ी समस्सया बन गई है,यदि समय रहते महदेवा जद्दु पिपरा सड़क में पानी निकासी हेतु पुलिया निर्माण नही हुआ तो किसान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान की रोपाई से वंचित रह जाएंगे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here