आर.पी.पी.न्यूज संवाददाता राधेश्याम पाण्डेय।
कोल्हुई बाजार, महराजगंज। महीने भर से लगातार बारिश होने से जन जीवन के साथ कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है।
बता दें कि म ई -जून यानि हिंदी महीने के ज्येष्ठ महीने में रिकार्ड तोड़ बारिश होने से बाढ़ आ गई थी।धीरे-धीरे पिछले तीन दिनों से हल्की बारिश होने से पानी कम हो रहा है ।पानी कम होते ही किसान धान की रोपाई शुरू कर दिये हैं।
बता दें लगातार बारिश होने से किसान धान का बेहन नहीं गिरा पा रहे हैं ज्यों बीज डाल रहे हैं ,बर्षा हो जाने से बर्बाद हो जा रहा है ।जो लोग म ई के दूसरे सप्ताह में अपना बीज डाल दिये थे उनका ठीक था ,वे लोग आज रोपाई करवा रहे हैं। खेतों की झुरखरी की जुताई न होने के कारण खेत खरपतवार से भरा पड़ा है। इसमें ज्यादा भर्ती लग रही है। ऐसी परिस्थिति मे किसानों के लिए सरकार को कुछ करना चाहिए।