शराबी पति ने गर्भवती पत्नी को चारपाई से बांधकर पीटा

0
181

पीलीभीत। पीलीभीत जनपद में पति का पत्नी के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. शराबी पति ने गर्भवती पत्नी को चारपाई से बांधकर जमकर पिटाई की. मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.दरअसल, पूरा मामला जिले के हजारा थाना क्षेत्र के गांव अशोकनगर का है. जहां गांव के रहने वाली प्रीतम कौर ने पुलिस को पति के खिलाफ तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए. प्रीतम कौर ने कहा कि पति अमरजीत सिंह रविवार को बिना किसी कारण शराब के नशे में घर पहुंच कर उसे लात घूंसों से पीटने लगा. इसके बाद बाल पकड़कर चारपाई में बांध दिए, फिर पिटाई की।

महिला का आरोपी है कि इतने से भी पति का मन नहीं भरा तो चारपाई से हाथ और पैर रस्सी से बांध कर बेरहमी से डंडे से पीटा. वहीं मां की पिटाई होते देख छोटी बेटी ने किसी ग्रामीण के माध्यम से पुलिस को फोन कर सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई.सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके पति को थाने ले गई. महिला ने बताया कि अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो पति उसे जान से मार देता. बताया जा रहा है कि पति महिला पर शक करता है. जिसको लेकर आए दिन विवाद होता है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को भी पति-पत्नी में इसी को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने चारपाई में बांधकर पिटाई कर दी. इससे महिला घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला की तरफ से कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है. पति को हिरासत में लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here