आर.पी.पी. न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
महाराजगंज। अर्चना फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप फरेंदा का आज विधिवत पूजा पाठ के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के कर कमलों से भव्य शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य राज्यमंत्री अर्चना चंद्रा के मौजूदगी में उपरोक्त शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा आज मुझे इस कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है आज जिस पेट्रोल पंप का शुभारंभ कर रहा हूं उपरोक्त पेट्रोल पंप मालकिन अर्चना चंद्रा की पत्नी पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय चंद किशोर के सानिध्य में मैंने राजनीति शुरू किया इस परिवार से मेरा काफी पुराना लगाव है आज मुझे इस परिवार के बीच शुभारंभ करने का मुझे मौका मिला मैं सबको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम के अंत में सब का आभार प्रकट करते हुए राज्य मंत्री अर्चना चंदा ने कहा इस पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को सारी सुविधाएं उपलब्ध है पीने का पानी सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है यहां लोगों को शुद्ध पेट्रोल डीजल मिलेगा। कार्यक्रम में जज सागर सिंह, रवि दिवाकर सिंह, अशोक पांडे, डॉ दीपक कनौजिया, ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव आशीष कुमार गौतम सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
