सिसोदिया के बाद गोपाल राय समेत AAP के दर्जनों विधायकों को किया गया गिरफ्तार

0
428

नई दिल्ली। करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार किया था। आज सिसोदिया को सीबीआई विशेष अदालत में पेश करेगी। आम आदमी पार्टी के नेता देशभर में आज विरोध प्रदर्शन करेंगे।

हालांकि पूछताछ के दौरान सिसोदिया सीबीआई के सवालों को जवाब सही से नहीं दे पाए। डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी के नेता देशभर में आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी दफ्तर का घेराव करने का प्लान बनाया है।

केंद्र ने पार्टी के हर अहम आदमी को सलाखों के पीछे डाला है- सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि पार्टी के लगभग 80 फीसदी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया के बाद गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी के आधा दर्जन विधायकों की गिरफ्तारी हुई है। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि संगठन का हर आदमी जो अहम है, केंद्र सरकार ने सलाखों के पीछे डाला है। 24 घंटे से हो गए हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया कि किन कारणों से नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। 

सिर पर बांध कफ़न वो निकले- AAP

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करके लिखा, “सिर पर बांध कफ़न वो निकले, बिन सोचे परिणाम रे भैया”। AAP सांसद संजय सिंह कल से ही PM Modi की Police द्वारा Detain किए AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं में क्रांति की मशाल जलाएं रखे हुए हैं। 

मेडिकल टेस्ट के बाद सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा

दिल्ली की आबकारी आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को मेडिकल टेस्ट के बाद सीबीआई की राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं सीबीआई कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here