बाल सुरक्षा के मुद्दों पर जिला स्तरीय कार्यशाला

0
53

महराजगंज। पुलिस लाइन महराजगंज में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति महराजगंज द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तत्वावधान में बाल श्रम, बाल विवाह,बाल तस्करी रोकने के लिए पुलिस,एस एस बी,बाल कल्याण समिति,डी सी पी यु, स्वास्थ्य, शिक्षा,श्रम, चाइल्डलाइन,एन जी ओ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक कार्यशाला और एस जे पी यू की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि सुरोखित शैशव कार्यक्रम द्वारा बच्चों को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल शोषण, बाल यौन शौषण,बाल तस्करी से बचाने का कार्यक्रम है। जिसके तहत निचलौल, नौतनवां, मिठौरा ब्लाक के 25 गांव कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षक नीरज शर्मा मण्डलीय सलाहकार युनिसेफ गोरखपुर द्वारा बताया गया कि बाल श्रम में लिप्त बच्चों को रिस्कयु कर शिक्षा से जोड़ना है।किसी भी परिस्थिति में 14 वर्ष तक के बच्चों से कार्य करना कानूनी अपराध है।बाल विवाह के प्रति समाज में जागरूकता की बात कही और बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव पर भी फोकस किया। किशोर न्याय बोर्ड महराजगंज के सदस्य श्री राजेश वर्मा ने बच्चों के मुद्दों पर कानूनी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने सामंजस्य स्थापित कर इस अपराध को रोकने के लिए बताया। बाल कल्याण समिति महराजगंज के अध्यक्ष श्री श्याम सिंह ने बच्चों को हितों को ध्यान में रखते हुए बचाव पर जोर दिया। एस एम बी 66 वीं बटालियन नौतनवां ए एच टी यु प्रभारी गुलाब यादव ने बार्डर क्षेत्र में जागरूकता की बात कही। डी सी पी यु महराजगंज के संरक्षण अधिकारी जकी अहमद ने बच्चों और युवाओं को जागरूक करने के लिए बताया। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री डी सी तिरपाठी ने बच्चों से सम्बंधित सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर सह विधि परवीक्षा अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, एस एस बी 22 वीं बटालियन के विवेक शर्मा, चाइल्डलाइन कार्यकर्ता राजेश, मनीषा, प्लान इण्डिया के रमायन मिश्रा,मानव सेवा संस्थान के चन्द्रशेखर, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर जगरानी, अंकित, सुनील कुमार, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, साधना,मेनका,मानव तस्करी रोधी थाना महराजगंज के रविन्द्र कुमार अजय जायसवाल,ए सी एम ओ डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार,एस एस बी की ए एच टी यु टीम सदस्य प्रदीप शर्मा, आलोक कुमार सिंह,प्रेमा, अर्चना रानी, जनपद के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here