आर पी न्यूज़- उदयपुर – (राजस्थान) -: दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फाउंडेशन व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के जरूरत मंदो को मास्क व राशन किट का वितरण किया गया। निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में मछलियों को दाना, बंदरो को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर दी मिशन ऑफ हैप्पीनेस फॉउंडेशन के संस्थापक व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान टीम सदस्य हितेश कुमावत, सुनील बागरेचा, पुलिस मित्र शुभम कुमावत ने अपनी सेवाएं दी।