आर पी पी न्युज गोरखपुर
गोरखपुर/नवीन गल्ला मंडी महेवा का उत्तर प्रदेश मंडी समिति के डायरेक्टर अंजनी कुमार सिंह ने आज निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने फल,सब्जी,मछली,गल्ला मंडी के साथ ही पूरे मंडी का पैदल निरीक्षण किया। आप को बताते चलें कि इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से भी बात की और उनके निराकरण का निर्देश वहा मौजूद अधिकारियों को दिया।
उन्होंने कहा कि मंडी में जो भी ग्राहक या दूर दराज से व्यापारी आए उन्हें महसूस हो कि वो किसी साफ सुथरी जगह पर आया है।और यहां गन्दगी का नामो निशान ना रहे।मंडी में हमेशा साफ सफाई समय समय पर होती रहे।और जिन नालियों के ऊपर स्लैब ना हो वहाँ स्लैब डलवाया जाए और जिन दुकानों के छत टूटे हो उनका जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए।
इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।