आर.पी.पी.न्यूज संवाददाता, राधेश्याम पाण्डेय की रिपोर्ट।
कोल्हुई बाजार, महराजगंज।जनपद महराजगंज का एक मात्र सड़क एन.एच 24 से निकली एकसड़वा-मोगलहा मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गड्ढे बनकर मौत का दावत देने को तैयार है। इस पर साइकिल तोक्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गई है। कहने के लिए इस सड़क को बौद्ध परिपथ के नाम से जाना जाता है ।
बताते दे कि यह सड़क एकसड़वा से मोगलहा होते हुए भगवान बुद्ध की ननिहाल बनरसगढ़ उर्फ बनर्सिहा से जंगल गुलरिहा होते हुए जंगल के रास्ते बागापार ,महराजगंज तक जाती है।इतना महत्वपूर्ण सड़क होने पर पर भी यह अपनी दुर्दशा पर आँसू बहाने के लिए मजबूर है ।इस सड़क पर किसी भी जन प्रतिनिधि,नेता का ध्यान नहीं जा रहा है जबकि अधिकारी -नेता अपनी आँख बन्द करके इसी सड़क से आते जाते हैं लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता है।
यह भी बता दें कि अभी अप्रैल-मई मे बरगदवाअयोध्या से जंगल गुलरिहा तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनकर तैयार हो गया है लेकिन एकसड़वा से बरगदवाअयोध्या तक अभी बनना बाकी है।
इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल1076 पर भी अनेकों लोग कर चुके हैं लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हुआ।जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गड्ढा मुक्त सड़क की बात करते हैं वहीं सड़क को गड्ढा युक्त बनाया जा रहा है।
आज इस सड़क की हालत यह हो गई है कि पैदल चलना मुश्किल हो गया है।
यह सड़क दर्जनों गांवों जैसे एकसड़वा, सोनवर्षा, शुभाननगर ,महदेवा बसडीला, महदेइया, मोगलहा, बरगदवा अयोध्या आदि गांवों को जोड़ता है। इस सड़क पर साइकिल से लेकर भारी वाहनों का प्रतिदिन सैकड़ों वाहन आते जाते हैं जिसके कारण से सड़क टूट- टूट कर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ऐसी परिस्थिति में गिरीश कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र गुप्ता, डाँक्टर सुरेश चौधरी, अनुपम पाण्डेय, कृष्णनरायन लाल श्रीवास्तव, राहित अली ,ईश्वर अग्रहरि सहित बहुत से लोगों ने शीध्र ही सड़क बनवाने की मांग की है।