आर पी पी न्यूज़- भिटौली,
महाराजगंज: जनपद के घुघली विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत बेलवा बुजुर्ग को छपिया से जोड़ने वाली संपर्क मार्ग बदहाल हो चुका है। लगभग 4 किमी लंबे इस मार्ग में इतने गड्ढ़े हो चुके हैं कि बरसात होने के बाद इस मार्ग पर पैदल चलना भी दूूूभर हो गया। दो पहिया और साइकिल सवार वाहन आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।प्रतिदिन सिसवा मुंशी, बलुआं जमुनिया, पिपरपाती तिवारी, रघुनाथपुर बरियारपुर, जद्दू पिपरा, बरगदही, गोपाला लक्ष्मीपुर, गंगराई के लोगों अपने निजी कार्यो के लिए इस रास्ते से होकर जिला मुख्यालय, परतावल व गोरखपुर को आते जाते हैं l बरसात होने के बाद इन मार्गों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है । आज की हालत यह है कि इस सड़क पर बिशुनपुर खुर्द से लेकर छपिया मुख्य चौराहे तक सड़क मे गहरे गड्ढे बन गए हैं और बारिश का पानी गड्ढों में भर गया है तो वही रोड की गिट्टियों पूरी तरह से बिखर चुकी है l सड़क खराब होने से उस मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।