देवरिया के लाल ग्रुप कैप्‍टन वरूण का भी निधन,प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त

0
329

तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी निधन हो गया है। इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले ऐसे सदस्य थे, जो घटना के बाद जीवित मिले थे और उन्हें बचाने के तमाम प्रयास किए। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशें बेकार साबित हुईं और बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही देवरिया में उनके परिवार की उम्‍मीदों पर भी पानी फिर गया। 

आठ दिसम्‍बर को हेलिकॉप्‍टर क्रैश में ग्रुप कैप्‍टन वरूण सिंह के घायल होने की खबर आने के दिन से ही वरूण सिंह का पूरा गांव उनकी सलामती की दुआएं मांग रहा था। सैन्‍य परिवार से ताल्‍लुक रखने वाले ग्रुप कैप्‍टन वरूण पर पूरे गांव को नाज था। गांव में लोग अनुष्ठान कर रहे थे। दुर्घटना के अगले दिन सीएम का सांत्वना संदेश लेकर डीएम आशुतोष निरंजन और एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र भी उनके घर पहुंचे थे। आज उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सहित तमाम बड़ी हस्तियों ने शोक व्‍यक्‍त किया है। मुख्यमंत्री ने इस घड़ी में परिवार के साथ संवेदना जताई है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार परिवार के साथ खड़ी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here