दिल्ली से दोहा जा रहे विमान को भेजा गया पाकिस्तान, एक यात्री की मौत

0
229

डिजिटल डेस्क/नई दिल्ली। दिल्ली से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी के चलते कराची ले जाया गया . एयरलाइन ने बयान में कहा कि बीमार पड़े एक शख्स को एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने मृत घोषित किया . सूत्रों का कहना है कि यात्री नाइजीरिया का नागरिक था . इंडिगो ने इसे लेकर बयान भी जारी किया और कहा कि हम इस खबर से बेहद दुखी हैं . हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं . फिलहाल हम संबंधित अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेशन करके विमान के अन्य यात्रियों के लिए व्यवस्था कर रहे हैं ताकि उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here