वेंटिलेटर न होने से इन्द्ररा गांधी हॉस्पिटल में मजदूर की मौत।

सर्प दंश से पिडीत व्यक्ति को थी वेंटिलेटर की जरुरत…


आर पी पी न्यूज : महाराष्ट्र -सवांददाता शेर मोहम्मद – ठाणे जिले के भिवंडी इन्द्ररा गांधी मिमोरियम हॉस्पिटल असुभिधावो का अस्पटाल हो गया है अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा न होने के कारण सांप के डंसने से आदीवासी मजदूर की मौत हो गई मजदूर का इलाज कर रहे डाक्टर ने बताया कि उसका प्राथमीक उपचार ऊचीत तरीके से किया गया था लेकिन अस्पटाल में वेंटिलेटर ना होने के कारण उसे यह सुविधा न मिल सका ,यहा वेंटिलेटर लगाने के लिए कोई विशेषज्ञ भी नहीं है नान कोविड इन्द्ररा गांधी मिमोरियम हॉस्पिटल के सभी वेंटिलेटर कोविड-19 आई जिएम अस्पताल में उपयोग किए जा रहे हैं जानकारी के अनुसार जव्हार का रहने वाला विटुल(55)पत्नी के साथ कारीवली में इमारत निर्माण में मजदूरी करता था मजदूरी करते वक्त उसे सांप ने डस लिया इलाज के लिए उसे तत्काल इन्द्ररा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया उस समय डाक्टरों ने उसका इलाज किया लेकिन उसकी हालत ख़राब हो गई इसके कारण इलाज के लिए ईन्द्रा गांधी हॉस्पिटल के डाक्टरों ने उसे तत्काल कलवा अथवा मुम्बई के सरकारी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी लेकिन कलवा अस्पताल जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई मजदूर के साथ आएं लोगों ने डाक्टर पर आरोप लगाया कि विटुल की मौत हो जाने के बाद उसे दुसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दे रहे थे मजदूर की हालत जादा खराब होने पर उसे तुरन्त क्यों नहीं ले जाने कि सलाह दी इस मामले में उसका इलाज कर रही डा,जय श्री डोंगरे ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल में वेंटिलेटर न होने के कारण उसे दुसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई थी इसी दौरान उसकी मौत हो गई…..
इन्द्रा गांधी नान कोविड हॉस्पिटल में इस समय वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है वेंटिलेटर सम्भालने के लिए अस्पताल में कोई विशेषज्ञ भी नहीं है-डा, राजेश मोरे चिकित्साधीक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here