चार दिन से लापता युवती का कई टुकड़ों में मिला शव, युवक गिरफ्तार

0
553

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक युवक ने 30 वर्षीय युवती की पहले तो बेरहमी से हत्या कर डाली. फिर उसके सिर को काटा और शव के कई टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग जगह फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

जम्मू – कश्मीर के बडगाम जिले में 30 वर्षीय युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई . हत्या के आरोप में रविवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है . बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती की हत्या के बाद उसके शव को कई टुकड़ों में बांट दिया और उन्हें सोइबुग इलाके में अलग – अलग जगहों पर फेंक दिया . बताया जा रहा है कि युवती पिछले चार दिनों से लापता थी . एक एसेंजी के मुताबिक ,आरोपी की पहचान बडगाम के मोहनपोरा ओमपोरा निवासी शब्बीर अहमद वानी के रूप में हुई है . 45 साल का शब्बीर अहमद वानी पेशे से बढ़ई है . आरोप है कि उसने युवती का सिर काट दिया और धड़ के कई टुकड़े कर दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here