बोरे में मिला शव, क्षेत्र में फैली सननसनी

0
23

शामली जिले के कांधला थानाक्षेत्र के कस्बा एलम के जंगल में बोरे में बंद एक व्यक्ति का शव मिला है. लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई.

जानकारी के अनुसार रविवार को कस्बा एलम के जंगल में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बोरे में बंद मिला. सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक, सीओ अमरदीप मौर्य व थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बोरे से बाहर निकाल कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई.

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की. फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई सैंपल लिए हैं. एसपी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और टीम गठित कर थाना प्रभारी को जल्दी खुलासे के निर्देश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here