Corona virus: यूपी 112 पर 1100 से अधिक लोगों ने भूखे रहने की दी जानकारी,तहर-तरह की बताई परेशानी

0
328

भूख की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचाया भोजन 

आर.पी.पी न्यूज़(उत्तर प्रदेश) पूरे देश में जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को तरह-तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है। इमरजेंसी नंबर यूपी 112 पर बुधवार दोपहर तक 1100 से अधिक फोन कॉल सिर्फ कालाबाजारी को लेकर आ चुकी हैं। इसमें सबसे अधिक शिकायतें लखनऊ और नोएडा से हैं। 

वहीं एडीजी यूपी 112 असीम अरुण ने बताया कि यूपी में लॉकडाउन 23 मार्च से लागू है। पहले दिन जिन 16 जिलों में लॉकडाउन था वहां से 75 लोगों ने कालाबाजारी की शिकायत की थी। दूसरे दिन यह आंकड़ा 350 से अधिक रहा और बुधवार को यह आंकड़ा 700 के करीब पहुंच गया। 

भूख की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचाया भोजन 
असीम अरुण ने बताया कि 112 पर बुधवार को एक हजार से अधिक लोगों ने भूख की शिकायत की और जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खाना मुहैया कराया। इसमें सबसे अधिक 610 लोगों ने लखनऊ से मदद मांगी। लखनऊ पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि सुबह से कई थाना क्षेत्रों में लोगों को पुलिस ने खाना मुहैया कराया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here