ग्राम सभा बरगदही में स्वास्थ विभाग द्वारा लगाया गया कोरोना टिकाकरण कैम्प

नही दिखा लोगो का उत्साह, 500 टिका में से 278 गया वापस

आर पी पी न्यूज़- सिसवां मुंशी, महाराजगंज। आज दिनांक 31/08/2022 को विकास खण्ड घुघली के अंतर्गत ग्राम सभा बरगदही में प्राथमिक विद्यालय पर स्वास्थ विभाग ने कोरोना का टिकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे 18 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष और महिलाओं का शांति पूर्वक टीकारण किया गया। खबर लिखे जाने तक कुल 500 में 218 लोगो का टिकाकरण हो चुका था। स्वास्थ टीम में अंकित पटेल, मधु श्री, नाजमा खातून, रीता आदि उपस्थित रही।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद इरफान खान, प्रधानाध्यापक मोहम्मद तसउवर हुसैन निजामी,स० अ० विवेक वर्मा, शिक्षा मित्र मीना देवी, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और तमाम ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here