- 17 राज्यों में अस्पतालों का काम शुरू हो चुका है।
- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 पॉजिटिव पायें गए
- हम सामाजिक दूरी बनाए रखते हैं तो कोरोना वायरस के प्रसार की श्रृंखला को 100 प्रतिशत तोड़ सकते हैं।
आर.पी.पी न्यूज़(न्यूज़ डेस्क) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना वारयरस की मौजूदा स्थिति पर प्रेस कांफ्रेंस की। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। और इस बीमारी से चार और लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा कि हमारे अनुरोध पर कोरोना के उपचार के लिए लगभग 17 राज्यों में अस्पतालों का काम शुरू हो चुका है। लव अग्रवाल ने अपनी बातों में आगे बताया कि कोविड-19 का सामुदायिक प्रसारण चरण तब शुरू होगा जब समुदाय और हम (सरकार) सामूहिक रूप से काम नहीं करते हैं और दिशानिर्देशों का पालन नही करते हैं। लेकिन भारत में ऐसा कभी नहीं होगा यदि हम सामाजिक दूरी और उपचार का ठीक से पालन करें।

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि यह वायरस मच्छरों से फैलता है। आम जनता को आश्वस्त करते हुए अग्रवाल ने कहा कि भारत कोरोना की चुनौती के लिए तैयार है। अग्रवाल ने कहा कि अगर हम सामाजिक दूरी बनाए रखते हैं तो कोरोना वायरस के प्रसार की श्रृंखला को 100 प्रतिशत तोड़ सकते हैं।
वहीं, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन, आपूर्ति या वितरण लॉकडाउन के दौरान प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को राज्य भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।