आर.पी.पी न्यूज़(डिजिटल डेस्क) कोरोना वायरस से निपटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील का देश में व्यापक असर दिखा है। राजधानी से दिल्ली से लेकिन केरल तक लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया। हर राज्य, शहर, कस्बे में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा और सड़कें सूनी दिखीं। इस बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि 31 मार्च तक सभी ट्रेनें बंद रहेंगी। उधर, केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि उन सभी 75 जिलों को लॉकडाउन किया जाए जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।
तो वहीं नेपाल बार्डर से सटे यूपी के जनपद महराजगंज में कर्फ्यू का जोरदार असर देखने को मिला, लोगों ने योद्धाओं के सम्मान में ताली,थाली और शंख बजाया।

कोरोना वायरस को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में घंटी बजाकर कोरोना से जंग लड़ने वाले योद्धाओं को सम्मान दिया और फिर गोरखपुर मंदिर में से ही यूपी के 15 जिलों को लॉकडाउन करने का आदेश दिया।