जागरूक मतदाता लोकतंत्र की पहचान : खण्ड विकास अधिकारी

0
88

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

जागरूक मतदाता लोकतंत्र की पहचान : खण्ड विकास अधिकारी आर.पी.पी. न्यूज पनियरा ( महराजगंज ) । जागरूक मतदाता होना अच्छे लोकतंत्र की पहचान है । लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदाता बनें और आने वाले मतदान में अपनी सहभागिता निभा कर संविधान में प्रदत्त वोट के अधिकार का प्रयोग करें । ये बातें सोमवार को स्थानीय पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित खो – खो प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद उपस्थि छात्र / छात्राओं एंव अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी पनियरा डॉ सुशांत सिंह ने कही । उन्होंने खिलाड़ियों के सीने पर लगे मतदाता जागरूकता अभियान के विभिन्न स्लोगलो के महत्व को बताते हुए कहा कि उनके घर एंव आस पास के उन सभी लोगो को जागरूक करें कि वे बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वा लें , जो पहले से मतदाता हैं वे भी मतदाता सूची देख कर आश्वस्त हो लें कि उनका भी कहीं छूटा तो नही है । कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम खां व प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार प्रकट किया तथा विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढाया ।

प्रतियोगिता का पहला मैच कक्षा 9 तथा 10 की बालिकाओं के बीच हुआ जिसमें दोनों ही टीमें 7 -7 अंक पा कर बराबरी पर रहीं ।जिसमे लाट्री द्वारा कक्षा 10 की छात्राएं विजयी घोषित की गयीं । इसके बाद अगला मैच कक्षा 9 -10 के बॉलको के बीच मे सम्पन्न हुआ जिसमें कक्षा 9 के 7 अंक के सापेक्ष कक्षा 10 ने 13 अंक पा कर विजय श्री हासिल किया । इसी प्रकार कक्षा 11 , 12 बालिकाओं के बीच सम्पन्न मैच में कक्षा के 8 अंक के सापेक्ष कक्षा 12 ने 9 अंक पा कर विजय श्री प्राप्त किया । इसी प्रकार कक्षा 11 , 12 बॉलको के बीच सम्पन्न खेल में कक्षा 12 ने कक्षा 11 से 4 अंक अधिक पा कर विजय हासिल किया । प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कक्षा 10व 12 की बालिकाओं में कक्षा 12 की बालिकाओं ने 13 अंक पा कर विजेता रहीं जबकि कक्षा 10 की बालिकाएं 8 अंक पा कर बालिकाओं में उप विजेता रहीं । इसी प्रकार बॉलको का फाइनल मैच कक्षा 10 व 12 के बीच मे सम्पन्न हुआ जिसमें 12 के बॉलक 16 अंक पा कर विजेता रहे तथा कक्षा 10 के बालक 11 अंक पाकर उपविजेता रहे । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जलालुद्दीन अंसारी व रामनरायन सिंह , स्कोरर की भूमिका सुनील गुप्ता व रामललित यादव तथा टाइम कीपर की भूमिका मो सैफ खां व सुधीर यादव ने निभाया । प्रतियोगिता के सफल संचालन में बबिता सिंह , मोनीता पाल , देवीदीन , शिवनरायन वर्मा , वेद प्रकाश सिंह , औसाफ आलम खां सोनू , इमरान खां का सहयोग सराहनीय रहा । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी श्री सुसान्त सिंह के अलावा बदरुज्जमा खां व शैलेन्द्र मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here